For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बद्रीनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त; पति की मौत, पत्नी बदहवास

01:31 PM Jul 27, 2024 IST | CNE DESK
बद्रीनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त  पति की मौत  पत्नी बदहवास
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून | चमोली स्थित भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर वापस जा रहे नागपुर निवासी एक दंपत्ति का वाहन शनिवार को अचानक विहरी के समीप बड़ा चाडा के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन से युवक के छिटककर खाई में गिरने से मौत हो गई, जबकि पत्नी को सुरक्षित अवस्था में होटल भेजा गया है।

Advertisement

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 06:45 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन संख्या एमएच 31 सीएम 6183 बद्रीनाथ से चमोली की ओर आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। उक्त वाहन में एक दंपति सवार था, जो बद्रीनाथ से चमोली की ओर आ रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से खाई की तरफ आधा लटक गया। अचानक लगे झटके से वाहन चला रहा युवक अनूप (30) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नागपुर, महाराष्ट्र, छिटककर खाई में गिर गया, जबकि उसकी पत्नी तृप्ति अनु हृदय पत्नी अनूप, गाड़ी में ही फंसी रही।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसी युवती को सुरक्षित निकालकर पास के होटल में भिजवाया एवं युवक की खोजबीन शुरू की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया और घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी किनारे, युवक अनूप के शव मिला। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप और बॉडी बैग के माध्यम से ऊपर मुख्य मार्ग पर पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया।

उत्तराखंड में बारिश का कहर : भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां-बेटी की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर; 1 जवान शहीद, मेजर समेत 4 जवान घायल

Advertisement


Advertisement
×