पंतनगर : कार ने अचानक लिया यू-टर्न, तीन वाहनों में भीषण टक्कर
पंतनगर | हल्द्वानी-किच्छा स्टेट हाईवे में सोमवार को भीषण हादसा हो गया, यहां शांतिपुरी गेट के पास एक अचानक एक कार के यू-टर्न लेने से पलभर में तीन वाहनों में भीषण टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को हल्द्वानी-किच्छा स्टेट हाईवे पर शांतिपुरी गेट के पास शिव मंदिर के सामने ऊपर से आ रही एक कार ने अचानक यू-टर्न ले लिया और किच्छा की ओर से आ रहे ट्राले ने कार को बचाने के चक्कर में ट्राले को रोड किनारे कच्चे में लिया तभी यू-टर्न ले रहे कार सवार ने भी कार को कच्चे में उतार दिया और कार ट्राले से जा टकाराई। इस बीच ड्राइवर ने ट्राले को रोकने की कोशिश की, लेकिन टकाराई कार 20 मीटर तक ट्राले के साथ घसिटती चली गई और रोड किनारे रखा पंतनगर थाने का चेकिंग पोस्ट पर टकराकर रुक गई।
वहीं रोड किनारे खड़ी दूसरी कार से भी ट्राला टकराया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पंतनगर थाने से मौके पर दो सिपाही पहुंचे और उनके द्वारा की किच्छा हाईवे रोड में लगे जाम को खुलवाया गया और ट्राले को कब्जे में लेकर थाने आई।