EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

राइंका ढोकाने में करियर काउंसलिंग, सेना में रोजगार के अवसरों की दी जानकारी

03:03 PM Sep 24, 2024 IST | Deepak Manral
राइंका ढोकाने में करियर काउंसलिंग
Advertisement

विंग कमांडर विशाल चोपड़ा की टीम ने किया जागरुक

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। युवाओं को भारतीय सेना में रोजगार के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कमान अधिकारी नई दिल्ली विंग कमांडर विशाल चोपड़ा, कमान अधिकारी नई दिल्ली की टीम द्वारा युवावों को भारतीय सेना में रोजगार के सुअवसरों को लेकर जागरुक किया गया।

Advertisement

राइंका ढोकाने में करियर काउंसलिंग

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में हुए कार्यक्रम में सार्जेन्ट संजय कुण्डू, सार्जेन्ट दीपक केसरी, प्र० सहायक दुष्यन्त द्वारा विद्यालय के उच्च कथाओं में छात्र-छात्राओं विशेषकर एन.सी.सी. कैडेटों को भारतीय वायुसेना की विभिन्न शाखाओं में भर्ती हेतु अनिवार्य अर्हता, परीक्षा प्रणाली, शारीरिक दक्षता के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

Advertisement

सार्जेन्ट कुण्डू तथा सार्जेन्ट केशरी ने व्याख्यान एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल भाषा में समस्त जानकारी छात्रों के साथ साझा की। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों से कार्यक्रम की उपयोगिता एवं उपलब्धि चर्चा की तथा उन्हें पुरस्कृत किया।

प्रधानाचार्य बीके सिंह ने रक्षा क्षेत्र में भर्ती हेतु एन.सी.सी. को एक सरल एवं सशक्त माध्यम बताते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान कमोली तरुण कुमार काण्डपाल, शिक्षक अभिभावक समिति अध्यक्ष मनोज कुमार दानी, वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन प्रसाद, तारा दत्त काण्डपाल, डॉ मनोज कुमार गैड़ा, मोहन चन्द्र जोशी, डा. श्वेता पंत, हेमा सती, आनन्द प्रकाश, लता बिष्ट, पुष्पा आर्या, हिमांश, दीपक सिंह, आरती सुयाल एएनओ दीपक कुमार, एएनओ मनोज पंत एवं उदय शंकर भट्ट उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News