For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी: आचार संहिता के चलते 02.39 लाख की नगदी ले जाना पड़ा महंगा

04:32 PM Apr 10, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  आचार संहिता के चलते 02 39 लाख की नगदी ले जाना पड़ा महंगा
Advertisement

✍🏻 धनराशि जब्त, दूसरे मामले में 20 पेटी शराब के साथ तस्कर धरा

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से इस बीच पुलिस लगातार चेकिंग जारी रखे हुए है। इसी चेकिंग के दौरान लालकुआं थाना पुलिस, एसएसटी व एफएसटी की संयुक्त टीम ने वाहन XUV से 02 लाख 39 हजार रुपये की बरामद की। इस बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलने पर यह धनराशि कब्जे में ले ली गई है।

Advertisement

मामला गत रात्रि का है। थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर बैरियर पर संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07FJ 4016 XUV के स्वामी दिव्यांश चावला पुत्र ओम कुमार चावला निवासी राजेंद्र नगर, थाना प्रेम नगर, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 2.39 लाख रुपये बरामद हुए। वाहन स्वामी दिव्यांश चावला उक्त धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। इस पर टीम ने धनराशि अपने कब्जे में ली, जिसे नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, एसएसटी टीम प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, कृष्णानंद जोशी व अपर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र आदि शामिल रहे।
20 पेटी शराब के साथ तस्कर पकड़ा

Advertisement

उधर थाना भीमताल अंतर्गत थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चन्दा देवी मन्दिर के पास एक व्यक्ति को शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 पेटी अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद हुई। इस पर आरोपी राम बहादुर पुत्र बुदे परिहार, निवासी भीमताल, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय साहनी व ललित आगरी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement