For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बसगांव में सामने आया फर्जीे रजिस्ट्री का मामला, दो पक्षों में विवाद

12:05 PM Oct 22, 2024 IST | Deepak Manral
बसगांव में सामने आया फर्जीे रजिस्ट्री का मामला  दो पक्षों में विवाद
बसगांव में सामने आया फर्जीे रजिस्ट्री का मामला, दो पक्षों में विवाद
Advertisement

गांवों की जमीन पर भू—माफियाओं की नज़र !

पुलिस चौकी में दो पक्षों में तीखी नोक—झोंक

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। रामगढ़ ब्लॉक के बसगांव में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में सालों से गायब ग्रामीण की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। मामले को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस चौकी पहुंच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसगांव में गांव से वर्षों से गायब ग्रामीण की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई। जिसा पता चलने पर ग्रामीण भड़क उठे। ग्राम प्रधान ललिता देवी के नेतृत्व में तमाम ग्रामीण मामले को लेकर क्वारब चौकी पहुंच गए। जिसके बाद दो पक्षों के बीच जमकर बहस भी हुई।

Advertisement

इस मामले में ग्राम प्रधान ललित देवी का कहना है कि जिस भूमि की रजिस्ट्री की गई है उसके असल मालिके वर्षों से गांव में नहीं हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के भी फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। ग्रामीणों ने भू—माफियाओं पर गांव के लोगों को आपस में लड़ाकर शांत गांवों को अशांत किए जाने का आरोप भी लगाया है। कहा की पूर्व में भी गांव की जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा चुका है।

वहीं, इस मामले में क्वारब चौकी पुलिस का कहना है कि यह मामला राजस्व क्षेत्र का है। अतएव ग्रामीणों को राजस्व विभाग में ​अग्रिम कार्रवाई करनी होगी। इधर ग्रामीणों ने तय किया कि गांवों में सक्रिय भू—माफियाओं के खिलाफ सशक्त आंदोलन किया जायेगा।

Advertisement


Advertisement
×