बागेश्वर: किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया, जांच शुरु
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील गरुड़ के एक गांव में एक नाबालिग लडत्रकी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
राजस्व पुलिस क्षेत्रांतर्गत एक गांव की किशोरी रक्षाबंधन के दिन सुबह गाय चराने जंगल गई थी। वहीं उसका ताऊ भी गाय चराने गया था। आरोप है कि मौका पाकर उसने नाबालिग से जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। नाबालिग रोते हुए घर आई और उसने सारी आपबीती अपनी मां को बताई। वर्षा अधिक होने के कारण मां उसे अस्पताल नहीं ला पाई और न ही राजस्व पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को नाबालिग को लेकर उसकी मां सीएचसी बैजनाथ पहुंची और उसने पुलिस व तहसील प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। बैजनाथ अस्पताल में डॉ. हेमा ने नाबालिग की प्रारंभिक जांच की और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार निशा रानी, राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता, बैजनाथ थाने की उप निरीक्षक विनीता बिष्ट भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में तीव्र आक्रोश है। लोगों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और उसे कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।