EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की, यहां देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

11:49 AM Nov 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरा है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।

Advertisement

10वीं का पहला एग्जाम अंग्रेजी का

10वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी का होगा। साइंस का एग्जाम 20 फरवरी को होगा जिसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं सोशल साइंस का एग्जाम 25 फरवरी को होगा। 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा।

Advertisement

12वीं का पहला एग्जाम आंत्रप्रेन्योरशिप

12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 15 फरवरी को आंत्रप्रेन्योरशिप का एग्जाम है। फिजिक्स का एग्जाम 21 फरवरी को होगा और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की एग्जाम होगा। 11 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 4 अप्रैल को आखिरी एग्जाम साइकोलॉजी का होगा।

डेटशीट जल्दी जारी होने से स्टूडेंट्स को कई तरह के फायदे होंगे….

>> स्टूडेंट्स पहले से ही एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं जिससे उन्हें आखिरी वक्त में एग्जाम्स की चिंता नहीं होगी।
>> एग्जाम के इस पूरे प्रोसेस में शामिल होने वाले पेरेंट्स और टीचर्स डेटशीट को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम और वेकेशन प्लान कर सकते हैं।
>> टीचर्स ज्यादा समय तक अपने स्कूलों से दूर नहीं रहेंगे। इसलिए जिन क्लासेज के बोर्ड एग्जाम्स नहीं हैं उनकी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होगा।
>> स्कूल बोर्ड एग्जाम्स की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे।
>> जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर चुना गया है उनके पास भी व्यस्थाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।

Advertisement

CBSE Class 10, 12 Board Exams Datesheet Click Now

Advertisement

Related News