EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नानकमत्ता में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें क्या बोले SSP ...

01:20 PM Mar 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

उत्तराखंड समाचार | ऊधम सिंह नगर में गुरुवार सुबह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरी तराई में सनसनी फैल गयी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है। लोगों में घटना को लेकर रोष बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच डेरा के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि दो हत्यारे मोटर साइकिल में आये और बाबा तरसेम सिंह को पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच हत्यारे फरार हो गये। समर्थक कार सेवा प्रमुख को तत्काल खटीमा के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। देखें सीसीटीवी फुटेज Click Now

Advertisement

इस घटना के बाद समर्थकों और लोगों में रोष है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिले की पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी दल बल के साथ खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी हैं। पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से हत्यारों की तलाश कर रही है।

SSP ने कहा- हमलावर सिख, 3 सेकेंड में की वारदात

SSP उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना के समय बाबा जी डेरे के अंदर मेन गेट के सामने कुर्सी पर बैठे थे। वे मोबाइल पर कुछ काम कर रहे थे। तभी बाइक से 2 पगड़ीधारी आते हैं। 3 सेकेंड के अंदर बाबा को 2 गोली मारकर फरार हो जाते हैं। फुटेज में दोनों की क्लियर फोटो है। दोनों सिख हैं और आइडेंटिफाइड हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए 8 से 10 टीमों को लगाया गया है।

Advertisement

हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या मामले की उच्च प्राथमिकता से जांच की जाएगी। इसके लिए, पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी हत्या के बाद,राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने दी। कुमार ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से भी इस मामले में उनके पास कोई लाभप्रद जानकारी होने पर राज्य पुलिस से साझा करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग सवा छह से साढ़े छह बजे के मध्य बाबा तरसेम सिंह की हत्या दो लोगों ने कर दी। मामले की सूचना मिलते ही, कुमायूं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक और उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हत्या कांड के कारणों और अपराधियों की गिरफ्तारी उच्च प्राथमिकता से करने के एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं और जल्दी ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisement

Related News