बिग ब्रेकिंग : सीडीओ और एडीएम का बदला तैनाती स्थल, यहां लगी ड्यूटी
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन ने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल और अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के तैनाती स्थल में बदलाव किया है। इन अधिकारियों की बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में ड्यूटी लगा दी गई है। इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है।
सीडीओ अशोक कुमार पाण्डेय व एडीएम पंकज उपाध्याय की नव तैनाती
उत्तराखंड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से कार्यालय आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पाण्डेय की जनपद चमोली अंतर्गत बद्रीनाथ धाम में तैनाती रहेगी। वहीं, अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर पंकज कुमार उपाध्याय जनपद रुद्रप्रयाग अंतर्गत केदारनाथ धाम में ड्यूटी देंगे।
कहा गया है कि उपरोक्त अधिकारी उक्त तैनाती अवधि में संबंधित जिलाधिकारियों के मार्ग निर्देशन एव पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। बता दें कि यह फैसला चारधाम यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ के दृष्टिगत लिया गया है।