EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Bageshwar News: केंद्र का 8 साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त—दास

01:05 PM Jun 02, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

—समाज कल्याण मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उप​लब्धियां
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि केंद्र सरकार का आठ वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य किया। इस दौरान पूरे विश्व के 177 देशों में योग दिवस के रूप में मनाकर कीर्तिमान रचा है।

केंद्र में मोदी सरकार के 8 पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण, किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास, 45 करोड़ लोगों के जनधन खाते, उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक परिवार तक रसोई गैस, कोविड वेक्सीन बनाकर ग्रामीणों को इसका लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में 50 बैड का एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गया है। जिसमें आधुनिक सुविधाएं सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रा साउंड, ईसीजी आदि की सुविधाएं मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के लिए 49 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई है। जिसमे कठायतबाड़ा टू पेयजल योजना व सीवर लाइन का निर्माण होगा। जिनका टोकन ग्रांट भी आ चुकी है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कौसानी भतड़िया, गिरेछिना-अमसरकोट मोटर मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होकर उनमें कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी की चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के आठ वर्षो में अयोध्या में राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370, हटाने का ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यो की बदौलत ही प्रदेश के पुनः भाजपा प्रचंड बहुतमत से जीत दिलाकर जनता ने विश्वास जताया। हर घर नल हर घर जल के माध्यम प्रत्येक परिवार को पेयजल मुहैया कराया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज ओली, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, गिरीश परिहार, मथुरा प्रसाद, आदर्श कठायत, हेमंत साह, पंकज टम्टा, शेर सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News