सीईओ अल्मोड़ा एडी बलोदी ने की विद्यार्थियों के इनोवेटिव मॉडल्स की सराहना
❗ राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एडी बलोदी द्वारा निरीक्षण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल्स को देख वह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने छात्रों के अभिनव प्रयासों की सराहना भी की।
प्रयोगशालों व कक्षा कक्षों का भी किया निरीक्षण
मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी ने सर्वप्रथम स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विभिन्न इनोवेटिव मॉडल्स को देखा तथा इसमें किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया।
उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में शिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों से प्रश्नों के माध्यम से इंटरेक्शन भी किया। उनको विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल द्वारा बताया गया कि विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, स्टैण्डर्ड क्लब, छात्र पुलिस आदि के तहत समय—समय पर क्रियाकलाप आयोजित किये जाते हैं।
हल्द्वानी : अनु. जाति जनजाति शिक्षक एसो. ने 67 होनहारों को किया सम्मानित