For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को चालानी कार्यवाही हो— तोमर

06:00 PM Jul 25, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को चालानी कार्यवाही हो— तोमर

✍️ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाने व रोकने के लिए चालानी कार्यवाही की जाए। वहीं सड़क सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई। डीएम ने कामर्शियल भारी वाहनों की रैंडमली फिटनेस चेक करने व यात्री वाहनों में आपातकालीन नंबरों को अनिवार्य रूप से चस्पा करवाने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि सड़कों में दुर्घटना की आशंका वाले स्थलों पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाय। सीएमओ को निर्देश दिये कि दुर्घटना की स्थिति में सड़कों पर एम्बुलेंसों की सही संरचना और अनुरक्षण किया जाय। उन्होंने सभी एंबुलेंसों की जीपीएस ट्रैकिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण को रोकने व हटाने के लिए चालानी कार्रवाई की जाय। साथ ही जनपद में भार वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालात में वाहन चलाने एवं वाहन चलाते वक्त मोबाईल पर बात करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि उन सड़कों पर वन-वे के साइन बोर्ड लगाने को कहा, जहां वन—वे है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह एवं अनिता चंद्र, सीएमओ आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×