For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बगैर सत्यापन किरायेदार रखने मकान मालिकों पर पर 55 हजार के चालान

02:57 PM Dec 21, 2023 IST | CNE DESK
बगैर सत्यापन किरायेदार रखने मकान मालिकों पर पर 55 हजार के चालान
बगैर सत्यापन किरायेदार रखने मकान मालिकों पर पर चालान
Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस ने बगैर सत्यापन किरायेदार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। 01 भवन स्वामी पर 05 हजार तो 05 मकान मालिकों के विरुद्ध 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी है।

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस हेतु सघन सत्यापन अभियान चल रहा है।

Advertisement

जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों, जनपदों से जनपद में कार्यरत, निवासरत बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। जिनमें किरायेदारों, मजदूरों, फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश हैं। बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

इन मुहल्लों चला सत्यापन अभियान

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गत दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर नगर के बाजार, बेस, धारानौला व एनटीडी क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

Advertisement

इन पर हुई कार्रवाई

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बाहरी प्रदेशों के 30 मजदूरों का सत्यापन किया गया। बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 05 हजार का नगद चालान व 05 मकान मालिकों के विरुद्ध 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए कहा गया कि किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करायें।

Advertisement
Advertisement