अल्मोड़ा: यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के धड़ाधड़ चालान
✍️ एक चालक गिरफ्तार, दो डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई, पिकअप सीज
✍️ लंबे समय से न्यायालय में नहीं हो रहा था पेश, गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मार्चुला में भीषण बस हादसे के बाद से पुलिस व परिवहन विभाग काफी सक्रिय हुए हैं। हर रोज जगह—जगह सड़कों पर चेकिंग चल रही है और नियम तोड़ते पकड़े जा रहे वाहन चालकों के खिलाफ धड़ाधड़ चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एक चालक गिरफ्तार हुआ, तो दो चालकों के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हुई। एक पिकप सीज कर ली गई। इतना ही नहीं कुल 30 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही हुई। इधर कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने जिले के चौखुटिया क्षेत्र में चेकिंग की। यह चेकिंग मासी, भटकोट, महाकालेश्वर आदि जगहों पर की गई। इस दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने, ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने तथा यातायात के अन्य नियमों का उल्लघंन करने वालों पर नजर रखी गई। इस दौरान कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इसी बीच रामनगर के द्वाराहाट जा रहे पिकअप संख्या UK 04-CC-0109 के चालक किशन सिंह निवासी ग्राम कटाना (पटलिया) धारी, जिला नैनीताल को चेक किया, तो चालक शराब के नशे में पाया गया। उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही उसके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा ओवर लोडिंग करने पर 01 वाहन चालक का कोर्ट चालान किया गया। वहीं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर एक वाहन चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
एक वांरटी हुआ गिरफ्तार
अल्मोड़ा: कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम फौजदारी वाद धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारंटी राधे राम पुत्र त्रिलोक राम, निवासी ग्राम बसगांव, पोस्ट सुयालबाड़ी, जिला नैनीताल को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह काफी समय से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। उसके गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार व कांस्टेबल हेमचंद्र जोशी शामिल रहे।