EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का निरीक्षण

01:49 PM Sep 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

चमोली | नवागत जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों एवं विभागों का निरीक्षण कर कार्मिकों से परिचय और उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी कार्यालय कक्ष एवं परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखी जाए। अनुभाग एवं सभी पटल पर अभिलेखों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखा जाए। जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम के आपातकालीन दूरभाष नंबरों पर कॉल करके भी परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, ओएसडी कक्ष, शिकायत अनुभाग कक्ष, मीटिंग हाल, सामान्य कार्यालय अनुभाग, अपर जिलाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय कक्ष, मालखाना सहित आबकारी विभाग, पूर्ति कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, सूचना विभाग, जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र आदि का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

वहीं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शेषनेत्र व बद्रीश झील, लूप रोड, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, हॉस्पिटल एक्सटेंशन सहित मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण करते हुए पीआईयू के अधिकारियों से ब्रदीनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित सभी प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीविशाल के दर्शन करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

Advertisement

Related News