EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

चमोली : स्पांसरशिप स्कीम से अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए

06:02 PM Dec 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Chamoli News | चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुए बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पांसरशिप योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया है। जिसमें दो बच्चों को प्रतिमाह 4-4 हजार की दर से कुल 8 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Advertisement

आर्थिक सहायता माह दिसंबर 2024 से ही प्रदान की जाएगी। पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया था। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम राजस्व की टीम ने गांव में जाकर पड़ताल की और बच्चों के भरण-पोषण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। तहसील से बच्चों के सभी आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाए गए। इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बच्चों को स्पांसरशिप स्कीम का लाभ दिया गया है। जिसमें दो बच्चों को 4-4 हजार प्रतिमाह की दर से 8 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वीडियो Link

Advertisement

 

Advertisement

Related News