EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड: इन IAS, PCS और IRS अधिकारियों के पदभार परिवर्तन, पढ़िये आदेश

09:10 PM Jun 02, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड शासन स्तर पर 02 IAS, 01 IRS और 01 PCS अधिकारी के विभागों में फेरबदल करते हुए उन्हें मौजूदा कार्यभार से मुक्त करते हुए नव कार्यभार सौंपा है।

Advertisement

उत्तराखंड शासन के अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने जारी आदेश में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा/भारतीय राजस्व सेवा/ राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित विभाग/पदभार में से स्तम्भ-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करने तथा स्तम्भ-5 में उल्लिखित पदभार में तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है —

⏩ आईएएस रविशंकर (IAS Ravi Shankar) को अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह अब अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड अपर सचिव, पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।

Advertisement

⏩ आईएएस सोनिका (IAS Sonika) से अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई है।

⏩ आईआरएस पूजा गर्ब्याल (IRS Pooja Garbyal) को अपर सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है।

Advertisement

⏩ जितेंद्र कुमार पीसीएस (Jitendra Kumar PCS) को निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।

देखें आदेश —

Related News