अल्मोड़ा: बाल्मिकी जयंती के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कल गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली झांकी को देखते हुए नगर के ट्रैफिक प्लान में आंशिक परिवर्तन किया गया है। कल नगर में इस प्रकार संचालित होगा ट्रैफिक:—
1. एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहन दोपहर 12 बजे के बाद वाया धारानौला/शैल बैण्ड को डायवर्ट होंगे।
2. लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर दोपहिया व चौपहिया वाहन दोपहर 12 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर को जाएंगे।
3. करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को दोपहर 12 बजे के बाद टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
4. केमू/रोडवेज बसें/ट्रक दोपहर 12 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा माल रोड में टैक्सी स्टैण्ड की ओर प्रवेश नहीं करेगें।
5. हल्द्वानी से पिथौरागढ़-बागेश्वर जाने वाले समस्त वाहन वाया बेस तिराहा लोअर माल रोड या करबला धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
6. जब बाल्मीकि जयंती की झांकी शिखर तिराहे से मिलन तिराहा, लाला बाजार को रवाना हो जाएगी, उसके पश्चात माल रोड पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। माल रोड पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेंगी।