EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड के दो नागरिकों समेत इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर चाटर्ड विमान दिल्ली पहुंचा

01:28 PM Oct 13, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

आपके परिजन फंसे हैं इजराइल में..तो इन नंबरों पर करें संपर्क

नई दिल्ली | फिलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है। इजरायल छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों को लेकर एक पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुआ और शुक्रवार सुबह दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरा।

केन्द्र सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत विशेष विमान से आज सुबह 5:50 बजे इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। इस समय करीब 20,000 भारतीयों के इजराइल में फंसे होने की संभावना है और भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय के तहत उन्हें स्वदेश सुरक्षित वापस लाने की शुरुआत कर दी है।

Advertisement

इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक- आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। दोनों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया।

उनके सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इस्राइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है। यहां से उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में गुरुवार को प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत सरकार का पूरा ध्यान इजरायल फंसे भारतीयों को वापस लाने पर है। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद भारतीय जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराने को कहा गया है। इजरायल में करीब बीस हजार भारतीय फंसे हैं।

बागची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऑपरेशन अजय आने के इच्छुक भारतीयों की मांग पर आधारित होगा। फिलहाल चार्टर उड़ानें संचालित की जा रही हैं। लेकिन भविष्य में यदि जरूरत महसूस हुई तो हमारे पास सभी विकल्प हैं। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement

आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचना

नैनीताल पुलिस ने जानकारी दी कि, जनपद नैनीताल से किसी के परिजन इजराइल में निवासरत/ यात्रा में हैं या फंसे हैं उन्हें यदि भारतीय दूतावास की मदद की आवश्यकता हो तो उनके सम्बन्ध में आप निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दिए गए नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

● आपातकालीन नंबर 112
● जनपद नैनीताल जनपद कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 9411112979 एवं 05942-235847

विवरण
1- नाम-
2- पिता का नाम-
3- पता-
4- ई-मेल-
5- पासपोर्ट न.-
6- मोबाइल नम्बर- (जहां रह रहे हों)

Job-Job-Job : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली नई भर्ती

Related News