केमिस्ट एसोसिएशन ने लगाया शिविर, दो दर्जन से अधिक ने किया रक्तदान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा यहां जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिकर रक्तदाताओं ने अपना योगदान दिया।
एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी में यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर रक्तदान के लिए कतार लगी रही। रक्त के जिन ग्रुपों का ब्लड बैंक में अभाव था उनको प्राथमिकता के आधार पर लिया गया।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ हरीश गड़कोटी, प्रभारी ब्लड बैंक डॉ साही समेत ब्लड बैंक के सभी कर्मियों के सहयोग के लिए एसोसिएशन द्वारा आभार जताया गया। शिविर मे राजेंद्र प्रसाद जोशी, कैलाश चंद्र, दीप वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट, तरुन कुमार, सुनील कुमार, दीप डालाकोटी, जितेंद्र वर्मा, राकेश सिंह, सौरभ, पूरन, अभिषेक, साहिल, भुवन कुमार, जीवन बिष्ट, देवेश पंत, योगेश, श्याम, रोहित वर्मा, प्रमोद घिल्डियाल, वरदान विनायक, रोशनी, अंकिता समेत करीब 25 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी की पत्नी वंदना तथा बेटे गौरव मनकोटी द्वारा भी रक्तदान किया गया। शिविर में रेड क्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, किशन गुर्रा , आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, कस्तूरी लाल, राघव पंत द्वारा सहयोग दिया गया।