अल्मोड़ा में शतरंज अकादमी, Queen's Chess Academy की ओपनिंग
07:38 PM Dec 24, 2023 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां नगर क्षेत्र में पहली बार शतरंज अकादमी की शुरुआत हुई है। माल रोड में 'Queen's Chess Academy' की आज रविवार को ओपनिंग हुई।
शतरंज अकादमी के संचालक एवं कोच संतोष कुमार ने बताया कि माल रोड स्थित अंजली अस्पताल के पास शतरंज अकादमी खुल गया है। जहां का शतरंज प्रेमी व प्रशिक्षु लाभ उठा सकते हैं। यहां शतरंज सीखने के लिए सभी आयुवर्ग के लोग आग सकते हैं।
कोच संतोष कुमार ने यह भी बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल, वीडीओ गेम एवं सोशल मीडिया आदि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बच्चों को शतरंज सीखना आवश्यक हो गया है। जिससे बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता, धैर्य का विकास होगा एवं भविष्य मे बच्चे शतरंज के क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर शतरंज कोच योगेश पांडेय, विजय बंगारी आदि उपस्थित थे।