For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

05:01 PM Dec 02, 2024 IST | CNE DESK
देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं। इस एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण होने पर CM ने प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घण्टे में पूरा होगा। इससे जहां लोगों का आवागमन आसान होगा। वही चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुगमता होगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने के साथ-साथ पयर्टन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा। इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा।

गमछा बांधकर UPSC पढ़ाने वाले ओझा सर AAP में शामिल

यूपी के किसानों का दिल्ली मार्च; नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद; बैरिकेडिंग तोड़ी

Uttarakhand : नंदा गौरा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Advertisement


Advertisement
×