EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नैनीताल : करवाचौथ पर मुखिया ने रखा पुलिस परिवार का ध्यान, महिला पुलिस कर्मियों को अवकाश स्वीकृत

04:17 PM Oct 20, 2024 IST | Deepak Manral
करवाचौथ पर मुखिया ने रखा पुलिस परिवार का ध्यान, महिला पुलिस कर्मियों को अवकाश स्वीकृत
Advertisement

पूरे दिन मिली ड्यूटी से राहत, चेहरों पर खिली मुस्कान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस परिवार के मुखिया प्रहलाद मीणा ने करवाचौथ पर जिस तरह अपने परिवार का ध्यान रखा वह बड़ी बात है। उन्होंने इस त्योहार पर महिला कर्मियों की पूरे दिन ड्यूटी न लगाने के आदेश जारी कर सबका दिल जीत लिया।

Advertisement

एसएसपी नैनीताल ने आज महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष तोहफा देते हुए उन्हें करवाचौथ के अवसर पर आज पूरे दिन की अवकाश की अनुमति दी। यह निर्णय महिला पुलिस कर्मियों के प्रति एसएसपी की संवेदनशीलता और उनकी मेहनत को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया।

Advertisement

एसएसपी ने इस अवसर पर कहा, "महिला पुलिस कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सराहा जाना चाहिए। महिला पुलिस अधिकारी कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भी अपने कर्तव्यों को उत्कृष्टता के साथ निभाती हैं। चाहे वह आपातकालीन स्थिति हो या सामाजिक चुनौतियाँ, महिला पुलिस कर्मी हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और साहस का परिचय देती हैं। उनका समर्पण न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण है, बल्कि वे समाज में एक सकारात्मक उदाहरण भी पेश करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी टीम में ऐसी प्रतिभाशाली महिलाएं हैं, जो दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन करती हैं।"

इधर जनपद की महिला पुलिस कर्मियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए एसएसपी के प्रति आभार व्यक्त किया और इस विशेष अवसर पर अपने परिवार के साथ समय बिताने की खुशी जाहिर की।

Advertisement

Related News