EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: बाल मेले में बच्चों ने सीखा विविध विषयों का ज्ञान

07:12 PM Dec 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर में आयो​जन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निकटवर्ती नौ अन्य विद्यालयों के 260 बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

Advertisement

मेले में बच्चों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरणीय अध्ययन विषयों पर स्टॉल लगाएं। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा विनय कुमार आर्य ने कहा कि ऐसे मेलों से एक तरफ अभिभावक विद्यालय से जुड़ते हैं, वहीं दूसरी तरफ बच्चों में शोध करने, विषयों को तार्किक रूप से समझने, आपसी सहयोग करने एवं अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने में मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों को भी इसी तरह बाल मेले का आयोजन करने का सुझाव दिया। अभिभावकों को बच्चों के शैक्षिक विकास में सकरी भूमिका निभाने के लिए कहा। डायट प्रवक्ता डॉक्टर संदीप जोशी ने कहा की विद्यालय द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण करने के फलस्वरूप आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को निपुण विद्यालय का पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। प्रधान अध्यापक बलवंत सिंह कालाकोटी ने कहा कि बाल शोध के द्वारा विद्यालय की शैक्षिक प्रक्रियाओं को अभिभावकों तक पहुंचा जा रहा है। इस अवसर पर केदार सिंह मेहता, रेनू जोशी, अजय कुमार तिवारी, दीप्ति राठौर, मनोज सिंह, अंजना सिंह, गीता पाठक, विवेक पांडे सहित सीआरसी अमसरकोट के शिक्षक उपस्थित थे।

Advertisement

Related News