For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: महर्षि विद्या मंदिर के बच्चों को किया जागरुक

05:07 PM May 24, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  महर्षि विद्या मंदिर के बच्चों को किया जागरुक
Advertisement

✍️ नशा मुक्त रहने की प्रेरणा, यातायात नियम समझाए

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने महर्षि विद्या मंदिर में जागरूकता पाठशाला आयोजित की। जिसमें विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा यातायात नियमों आदि की जानकारी भी दी गई।

Advertisement

प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक श्वेता दिगारी की टीम ने विद्यार्थियों को नशे से दुष्प्रभाव बताए। बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम तथा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए बने कानून की जानकारी दी।इसके अलावा बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन, यातायात नियम, सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद कर नेक व्यक्ति बनने का आह्वान किया। कहा कि वह अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं। उनकी सहायता की जाएगी। महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल के स्टाप को वर्तमान में घटित हो रहे साइबर क्राइम, इंटरनेट मीडिया फ्राड आदि से सावधान किया। कहा कि बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी किसी को नहीं दें।

Advertisement
Advertisement