EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकें देख—सुन कर नई सोच लेकर लौटे बच्चे

06:05 PM Dec 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ पीएमश्री राइंका हवालबाग के अटल टिंकरिंग लैब पहुंचा डीनापानी के बच्चों का दल

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डीनापानी के विद्यार्थियों का एक दल आज अपने शिक्षक—शिक्षिकाओं के नेतृत्व में पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग पहुंचा, जहां स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का बच्चों ने अवलोकन किया और विविध जानकारियां प्राप्त करते हुए वैज्ञानिक सोच लेकर बच्चे लौटे।

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बच्चों को लैब में रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग की अवधारणा को समझाया और हैंड्स ऑन के माध्यम से डेस्कटॉप कटिंग सिस्टम, 3 डी प्रिंटर, टेलिस्कोप, ओसिलोस्कोप आदि की क्रियाविधि बताई। विद्यालय के प्रवक्ता टीडी भट्ट ने बताया कि नये आइडिया सोचकर उन पर अपने प्रोटोटाइप तैयार करने का तरीका बताया। विद्यालय के छात्र रवि कांडपाल व छात्राओं प्राची साह व बरखा आर्या ने एटीएल के विद्यार्थियों द्वारा बनाये मॉडलों स्मार्ट डस्टबीन, मूविंग रोबोट, ड्रोन, ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन आदि के बारे में बताया। बच्चे आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों से काफी प्रभावित हुए और उनमें वैज्ञानिक सोच जागृत हुई। डा. नयाल ने बताया कि अब तक इस लैब का भ्रमण जनपद अल्मोड़ा के 40 एवं जनपद नैनीताल के 6 विद्यालयों के बच्चे कर चुके हैं और नई तकनीकों से रुबरु हो चुके हैं। भ्रमण दल में शामिल शिक्षिका अर्चना पाण्डे ने लैब में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भ्रमण में शामिल बच्चों के लिए यह लाभप्रद रहा है। भ्रमण दल में त्रिवेंद्र सिंह नेगी व अर्चना पांडे शामिल थे। संजय पाण्डे, धन सिंह धौनी, सुनीता बोरा, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, योगिता तिवारी एवं प्रीति लोहनी ने लैब भ्रमण में विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया।

Advertisement

Related News