संस्कृत नाटक, नृत्य, समूहगान व श्लोकोच्चारण में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
✍️ बागेश्वर व गरुड़ में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण के साथ सपंन्न हो गयी। प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, संस्कृत नृत्य, समूहगान, वाद-विवाद, श्लोकोच्चारण तथा आशुभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रथम विवेकानंद विद्या मंदिर द्वितीय व कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने पुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल इंदर सिंह फर्स्वाण आदि मौजूद थे । प्रतियोगिता संयोजक एएस तोपाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी विद्यालय प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे वो अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रतिभाग करेंगे।
गरुड़। दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिता का समापन करते हुए खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है।
पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ में आयोजित संस्कृत महोत्सव के कनिष्ठ वर्ग की आशु भाषण प्रतियोगिता में राबाइका पुरड़ा ने प्रथम, राउमावि कोटफुलवाड़ी ने द्वितीय व राइका गरुड़ ने तृतीय स्थान, नृत्य प्रतियोगिता में राबाइका पाये ने प्रथम, राइका गरुड़ द्वितीय व राबाइंका पुरड़ा ने तृतीय स्थान समूहगान में बाल शिक्षा सदन गरुड़ ने प्रथम, राइका गरुड़ ने द्वितीय व राइंका तिलस्यारी ने तृतीय स्थान, नाटक में राबाइका पुरड़ा ने प्रथम, राउमावि कोटफुलवाड़ी ने द्वितीय व राबाइका पाये ने तृतीय स्थान, श्लोकोउच्चारण में राउमावि कोटफुलवाड़ी प्रथम, राबाइका पुरड़ा द्वितीय व राइका तिलस्यारी ने तृतीय स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में राउमावि कोटफुलवाड़ी प्रथम, राइका गरुड़ द्वितीय व राइंका गरुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में राबाइका पाये ने प्रथम, समूहगान में खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ ने प्रथम, समूहनृत्य में राइका वज्यूला ने प्रथम, वाद-विवाद में खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ ने प्रथम, आशुभाषण में राबाइंका पुरड़ा व श्लोकोच्चारण में राइका वज्यूला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संचालन देवेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान एमएम पांडेय, मोहन जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, कुसुमलता आदि निर्णायक उपस्थित थे।