अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज हवालबाग में कैरियर विकल्पों से रुबरु हुए बच्चे
✍️ सेवायोजना कार्यालय ने आयोजित किया कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवायोजन अधिकारी आरके पंत के दिशा—निर्देशन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरिअर सेंटर) अल्मोड़ा द्वारा पीएम श्री आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 167 छात्र—छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नेशनल कॅरिअर सर्विस पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्रों में रोजगार एवं पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में बताया गया। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल शुभम शर्मा ने सभी प्रकार के कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की। मनोज बिष्ट ने आटीबीपी बिमोला में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के विषय में भी जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से परिश्रम कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करने को कहा एवं उन्होंने सेवायोजन कार्यालय की इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर मधन सिंह, डॉ. निर्मल क़ुमार पंत, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया।