अल्मोड़ा: फूलदेई पर निकले बच्चों ने भी दी मतदान की प्रेरणा
✍️ कई विद्यालयों के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर एवं सीडीओ/नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में आज पहाड़ के फूलदेई पर्व पर नन्हें बच्चों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि चैत्र मास की पहली तिथि को हर साल पहाड़ में पारंपरिक पर्व फूलदेई मनाया जाता है। जिसमें नन्हे बच्चों की टोलियां घर—घर जाकर पुष्प वर्षा करते हुए देहरी पूजन करते हैं। इस पर्व पर भी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बच्चों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें घर—घर पहुंचे बच्चों की टोलियों ने फूलदेई लोकपर्व पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रेरक स्लोगनों के जरिये कई विद्यालयों के बच्चों ने जगह—जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने भी मतदाताओं से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।