सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन में चिराग सेन ने जीता पुरुष एकल का खिताब
📌 पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक
CNE DESK/गुवाहाटी, असम में आयोजित 85 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के चिराग सेन ने पुरुष एकल ख़िताब जीता। सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर चिराग को प्रदेश के प्रथम बैडमिंटन खिलाडी़ होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल में चिराग सेन ने तेलन्गाना के थारून एम को 21-14, 13-21 व 21-9 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सेमी फाइनल में चिराग सेन ने आरबीआई के किरण जॉर्ज को सीधे सेटों में 21-18 व 21-18 से हराया था।
ज्ञात रहे कि अभी तक सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में 01 रजत व 01 कांस्य पदक जीता है। सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चिराग सेन ने ही कुहू गर्ग के साथ 2013 में मिश्रित युगल में 01 कांस्य पदक जीता है।
इसके अलावा कुहू गर्ग ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप 2017 में मिश्रित युगल में कांस्य तथा 2019 में भी महिला युगल में 01 रजत पदक व मिश्रित युगल में 01 कांस्य पदक जीता था।
चिराग सेन फिलहाल भारतीय रेलवेज से खेल रहें हैं। चिराग सेन की इस स्वर्णिम सफलता को देखकर उत्तराखंड बैडमिंटन को प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में कई पदकों की आशा है।
चिराग सेन की ऐतिहासिक सफलता पर खेल सचिव अमित सिन्हा व उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने चिराग सेन को जल्द ही सम्मानित करने की बात की है। चिराग सेन की सफलता पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में ख़ुशी की लहर है।
अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में खिलाड़ियों ने किया मिष्ठान वितरण
चिराग सेन की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, समस्त खेल प्रेमी व खिलाड़ियों ने चिराग सेन व उनके पिता व कोच डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।