EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

11:27 AM Jan 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया। घटना आज मंगलवार सुबह की है।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर टीमें पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने अधिकारियों का निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए कि सिलिंडरों को प्लाट में किसने रखा।

Advertisement

देहरादून के एडीएम रामजी शरण का कहना है,''...क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों को आंखों में जलन हो रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं...इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है।''

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर का कहना है, ''यहां एक खाली प्लॉट में क्लोरीन के सात सिलेंडर काफी समय से पड़े थे। रिसाव हो रहा था और यह एक बड़ी आपदा में बदल सकता था, हालांकि अधिकारियों के समन्वित प्रयासों के कारण स्थिति ठीक हो गई।

Advertisement

Advertisement

Related News