EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: भविष्य की मांग के मुताबिक चुनें उद्यमिता का क्षेत्र

02:52 PM Mar 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏿 एसएसजे कैंपस में दो दिनी स्टार्टअप बूट कैंप आयोजित

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा आयोजित दो दिनी स्टार्टअप बूट कैम्प में दूसरे दिन उद्यमिता स्टार्टअप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से कहा अब उद्यमिता का वह क्षेत्र चुनें, जो भविष्य की मांग है और तकनीकी दक्षता हासिल कर उद्यमिता में सफलता पाई जा सकती है।

Advertisement

विश्वविद्यालय के गणित विभाग के सभागार में चल कार्यशाला में प्रशिक्षक इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक ने संचालन करते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं का भविष्य निर्माण को लेकर विस्तार से बात रखी। दूसरे दिन अहमदाबाद के प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने युवा उद्यमियों पर दृष्टि डालकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्षता के साथ हम उद्यमिता को बढ़ावा दे सकते हैं। हमें उद्यमिता के उस क्षेत्र को चुनना चाहिए, जो भविष्य की मांग है। उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की उद्यमिता को लेकर संचालित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। देवभूमि उद्यमिता केंद्र के समन्वयक डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा उद्यमिता को लेकर कई कार्यक्रम कराए जा चुके हैं और भविष्य में केंद्र को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र युवा उद्यमियों को जोड़ेगा।

इस अवसर पर केंद्र की सदस्य श्रद्धा शर्मा, डॉ. विजेता सत्याल, गिरीश अधिकारी ने बूट कैम्प के संचालन में सहयोग दिया। दो दिवसीय बूट कैम्प के दूसरे दिन डॉ. प्रीति आर्या, डॉ. लता आर्या, पुष्पेश जोशी, अहमदाबाद से प्रशिक्षक सौरभ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी नवल जोशी, मोनिका, कात्यायनी, गीता, जया, कमल, कंचन, मेघा, मीनाक्षी, जगजीवन, नेहा, अभिलाषा, गौरव भंडारी, दीक्षा, हिमांशु,अमित, रोहित, सुंदर सहित सैकड़ों स्वयंसेवी/उद्यमी शामिल हुए।

Advertisement

Related News