For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Almora : नृसिंहबाड़ी टैंक से अन्यत्र पेयजल आपूर्ति के विरोध में उतरे नागरिक

09:59 PM Jun 28, 2024 IST | CNE DESK
almora   नृसिंहबाड़ी टैंक से अन्यत्र पेयजल आपूर्ति के विरोध में उतरे नागरिक
फायर वाचरों का बीमा
Advertisement

📌 रविवार 12 बजे वर्मा हॉल में बुलाई बैठक

✍️ ऐलान : जल संस्थान की मनमानी का होगा विरोध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नृसिंहबाड़ी टैंक से लगातार विभिन्‍न क्षेत्रों हेतु पानी की लाइन बिछाए जाने से मोहल्ले में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। हैरानी की बात है कि ऐसे किसी भी निर्णय को लागू करते समय विभाग प्रभावित जनता से रायशुमारी करने की जहमत भी नहीं उठाता है। अब पुन: यहां अन्यत्र के लिए लाइन डालने की कवायत चल रही है, जिसकी खिलाफत का ऐलान नृसिंहबाड़ी सहित टैंक से संबंधित अन्य तमाम मोहल्ले के नागरिकों ने कर दिया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि नृसिंहबाड़ी पेयजल टैंक से विगत में भी अन्यत्र को पानी की लाइन दी गई थी। जिसका तब भी नागरिकों ने विरोध किया था। हालांकि पानी की लाइन जबरन बिछा दी गई थी। जिस कारण नृसिंहबाड़ी व टैंक से होने वाली पेयजल आपूर्ति से जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम हो गयी है।

Advertisement

नृसिंहबाड़ी वर्मा परिषद हाल में बैठक

इसके बाबजूद इसी टैंक से फिर किसी अन्य क्षेत्र को पानी दिये जाने की तैयारी चल रही है। जिसको रोके जाने हेतु नृसिंहबाड़ी संघर्ष समिति द्वारा आगामी रविवार 30 जून 2024 दोपहर 12 बजे नृसिंहबाड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्रों (राजपुरा, नियागंज, खगमरा, नृसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी) के आम जनमानस की एक बैठक नृसिंहबाड़ी वर्मा परिषद हाल में बुलाई गयी है।

Advertisement

नृसिंहबाड़ी टैंक को बचाने की मुहिम

इस बैठक में सभी लोगों की राय के अनुसार आगे की रणनीति बनायी जानी है। इस आशय की जानकारी देते हुये संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल जीना ने सभी लोगों से उक्त तिथि को बैठक में आने का आवाहन किया है ताकि जल संस्थान के मनमानी पूर्ण रवैये व अव्यवहारिक निर्णय पर एकराय कर आगे की कार्यवाही की जा सके व भविष्य हेतु नृसिंहबाड़ी टैंक को बचाया जा सके।

Advertisement