EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी सिटी बसें

12:24 PM Oct 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी शहर की सड़कों पर जल्द सिटी बसें दौड़ने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन ने छह रूट तैयार कर लिए हैं। सिटी बस संचालन के लिए रूट, बस समेत तमाम सुविधाओं का प्रारुप बना लिया गया है। पांच नवंबर को होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में सिटी बस संचालन पर अंतिम मुहर लग सकती है।

Advertisement

शहर में सिटी बसों के संचालन के लिए छह रूटों का प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव के अनुसार पहले रूट की बस रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्टेडियम रोड होते हुए मुखानी, लामाचौड़, पनचक्की से रानीबाग पहुंचेगी। वहीं दूसरे रूट की बस बस स्टेशन, मंगल पड़ाव, पंचायत घर, आरटीओ, मुखानी होते हुए बस स्टेशन पहुंचगी। वहीं तीसरे रूट की सिटी बस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीनपानी, गन्ना सेंटर, सुशीला तिवारी अस्पताल, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। चौथे रूट की बस सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, गैस गोदाम रोड, मुखानी जाएगी। पांचवें रूट की बस दुर्गा सिटी सेंटर, मुखानी, कुसुमखेड़ा से निकलेगी। इसके अलावा छठे रूट की बस स्टेडियम, ऊंचापुल, कठघरिया चौराहा, ब्लॉक, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड आएगी।

Advertisement

हल्के नीले रंग से होगी पहचान

प्रस्ताव के हिसाब से 20 से 25 सीटों वाली बस ही सिटी में चलेंगी। बस में यात्रियों को ई-टिकट दिया जाएगा। साथ ही चालक-परिचालक का पुलिस सत्यापन भी होगा। सुरक्षा के लिए जीपीएस और पैनिक बटन भी लगा होगा। वहीं सीसीटीवी कैमरा लगाकर एक माह तक की रिकार्डिंग सहेजी जाएगी। परिवहन विभाग ने बसों की विशिष्ट पहचान के लिए हल्के नीले रंग का चयन किया है। इसमें मार्ग संख्या लिखी होगी। साथ ही बस में आगे-पीछे मार्ग के विवरण के लिए इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगा होगा।

डेंजर जोन क्वारब : अब तो डराने लगे हैं लगातार दरक रहे पहाड़ !

Advertisement

Advertisement

Related News