अल्मोड़ा: रानीधारा में नागरिक धरना—प्रदर्शन पर अडिग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां रानीधारा सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज मंगलवार को नागरिकों का धरना—प्रदर्शन 18वें दिन भी बदस्तूर जारी रहा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के तहत आज जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां बरसात में पानी की निकासी की व्यवस्था चौकस की जाए।
आज के धरने में संयोजक विनय किरौला, सुजीत टम्टा, गीता पांडे, नीमा पांडे, दीपाली पाण्डे, कमला दर्मवाल, मीनू पंत, मंजू बिष्ट, दीपा बिष्ट, माया बिष्ट, सुशीला बिष्ट, पूनम जोशी, गुड़िया बिष्ट, सुधा उप्रेती, नीमा पंत, रविन्द्र सिंह, दिनेश धामी, एडवोकेट सुनीता पांडे, संभू दत्त बिष्ट, दीप चंद्र पाण्डे, गणेश सिंह बनकोटी, पवन पंत, अंकित पंत, तनूजा पंत, सुमित नज्जोन, राहुल पंत, जया जोशी, मनीषा पंत, संगीता भंडारी आदि उपस्थित थे।