अल्मोड़ा: विधि संकाय परिसर में चला स्वच्छता अभियान
02:32 PM Aug 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विधि विभाग द्वारा विधि परिसर में आज स्वच्छता अभियान छेड़ा गया। जिसके तहत विधि विभाग के परिसर में कूड़ा करकट उठाया गया और सफाई की गई। साथ ही आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
यह अभियान विधि विभागाध्यक्ष डा. एके नवीन व संकाय अध्यक्ष डा. जेएस बिष्ट की अगुवाई में चला। जिसमें प्रो. डीपी यादव, प्रो. पीएस बोरा, प्रो. दलवीर लाल, प्रो. डीके भट्ट, प्रो. अमित पंत, डा. अरशद हुसैन, डा. प्रियंका सिंह, डा. फराह दीवा, डा. अवनीश व डा. वंदना समेत सामाजिक कार्यकर्ता विनोद तिवारी समेत कर्मचारी राजेश पांडेय, आनंद, भुवन जोशी, जगदीश, सतीश तथा छात्र भूपेंद्र नेगी, कमलेश्वर, दीपक आर्य, मनोज पांडे, हिमानी, गौरी, पूजा, उपासना आदि कई लोगों ने शिरकत की।
Advertisement