बागेश्वर: जगह—जगह सफाई अभियान चला, स्वच्छता की शपथ ली
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: स्वच्छता पखवाड़े के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान डिग्री कालेज बागेश्वर में एनएसएस प्रभारी डॉ. नेहा भाकुनी के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ लेकर महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। इस दौरान डॉ. रेखा, डॉ. गीता सहित महाविद्यालय के प्राचार्य मौजूद थे।
इधर नगर पालिका परिषद बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पालिका ने पेंटिंग प्रतियोगिता कराई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ रखना था। बच्चों ने नगर को स्वच्छ रखना का संदेश कागज में उकेरा। 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्हें दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर किशन सिंह मलड़ा, उर्मिला बिष्ट, पूजा कालाकोटी, राजेश उनियाल, रजत कुमार, रेयांश कुमार आदि उपस्थित थे। जिला पंचायत बागेश्वर द्वारा व्यापारियों के साथ पर्यटक स्थल कौसानी में सफाई अभियान चलाकर नगर की सफाई की। तथा व्यापारियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए अपने आसपास के कूड़े को नगर क्षेत्र मसीह लगे कूड़ेदानों में डालने की अपील की। इस दौरान विपिन उप्रेती, बीड़ी जोशी, बबलू नेगी, थ्रीस कपूर, लक्ष्मण सतवाल, क्रस्तो, आदि मौजूद थे