EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वरः गंगा की सहायक नदियों की निर्मलता बेहद जरुरी

05:36 PM Dec 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ डीएम आशीष भटगांई ने ली जिला गंगा समिति की बैठक

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें गंगा को निर्मल बनाए रखने के निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही नगर निकायों तथा अन्य संबंधित विभागों व संगठनों से सतत, समन्वित व कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरों के प्रमुख स्थानों पर बने शौचालयों का रखरखाव करें। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ा वाहनों की समय सारणी बनाकर प्रचार-प्रसार करें। बरसाती गधेरों की स्वच्छता बनाएं रखें। नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। गंगा की सहायक नदियों के आसपास बसे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। कृषि विभाग नदी के तटवर्तीय क्षेत्रों के किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रशिक्षण देंगे। बृहद स्तर पर पौधारोपण करेंगे। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनाएं रखने के लिए जन जागरूकता बढ़ाएं। समाज की सहभागिता, एनसीसी, स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों को भी अभियान से जोड़ें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, अधिशासी अभियंता वीके रवि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मो. यामीन आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News