क्वारब : अभी तक नहीं पहुंचा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी; रात दो बजे से जाम, मार्ग बंद
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास बंद पड़े मार्ग में जहां रात दो बजे से जाम लगा हुआ है। वहीं सुबह 9 बजे तक भी प्रशासन या पुलिस का कोई भी उच्चाधिकारी या जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
बता दें कि यहां बुरी तरह दरके पहाड़ में 10 फुट तक गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। जिनके कारण बार—बार पहाड़ से भू-स्खलन हो रहा है। इसके अध्ययन के लिए आज टीएचडीसी की टीम ने मंत्री के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया था। जिसके बाद बजट जारी करने और और स्थायी समाधान के लिए योजना पर काम करने की बात तो हुई, लेकिन आसन्न संकट से निपटने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। नतीजा यह है कि बीती देर रात से यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं।
मौके पर मौजूद सीएनई संवाददाता ने बताया कि रात दो बजे से यहां सड़क जाम है। इसके बावजूद न तो एनएच और ना ही पुलिस विभाग का कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा है। सीएनई की इस संबंध में अल्मोड़ा तहसीलदार से बात हुई। तो उन्होंने मामले की सूचना एसडीएम को देने की बात कही।
इधर समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। जिससे आम जनता व जाम में फंसे लोगों में तीव्र रोष व्याप्त है। लोनिवि व एनएच के जिम्मेदार अधिकारियों से भी फोन पर बात हुई है। फिलहाल केंटर हटने तक जाम खुलने की संभावना कतई नहीं दिख रही है।