For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में 3 जगह बादल फटे, अब तक 2 की मौत, 50 लापता

12:39 PM Aug 01, 2024 IST | CNE DESK
हिमाचल में 3 जगह बादल फटे  अब तक 2 की मौत  50 लापता
Advertisement

शिमला | हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक आयी बाढ़ के कहर के कारण शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में काफी तबाही मची है। भारी बारिश के कारण ब्यास और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। अब तक 2 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 50 लोग लापता हैं। इनकी खोज और रेस्क्यू में SDRF और NDRF की टीमें जुट गई हैं।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, "शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की, जिससे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रामपुर में समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा, सुबह करीब 4:40 बजे एक ही रेंज में 3-5 बादल फटे हैं। लगभग 50 लोग लापता हैं, 2 शव बरामद हुए हैं। अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। सभी डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं, डिप्टी कमिश्नर, SDRF, NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। "

कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर तोरूल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, "रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं। तलाशी अभियान जारी है। एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है। लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है। अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement


Advertisement
×