For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हाईअलर्ट पर केदारघाटी; यात्रा रोकी, फंसे श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

01:24 PM Aug 01, 2024 IST | CNE DESK
हाईअलर्ट पर केदारघाटी  यात्रा रोकी  फंसे श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
Advertisement

Cloudburst in Uttarakhand | केदरानाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने से मची भारी तबाही के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। केदारनाथ पैदाल मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं का सुबह से रेस्क्यू जारी है। अब हेलिकॉप्टर से भी रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। लिंचोली में फंसे यात्रियों को हेलिकॉप्टर से शेरसी लाया जा रहा है। अब तक 98 लोगों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू निरन्तर जारी है। अतिवृष्टि से हुई क्षति का आंकलन स्थानीय प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है।

बड़ी लिंचोली में एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान श्रद्धालुओं को निकालने में जुटे हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर गौरीकुंड और सोनप्रयाग लिनचोली में आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। फंसे यात्रियों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। सड़क और पैदल मार्ग को क्षतिग्रस्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह बचाव व राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Advertisement

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार को खाली करवा दिया। तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग को करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। एहतियात के तौर पर 200 लोगों को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और पुलिस चौकी में ठहराया गया है। गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी सूचना है।

उधर, टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गैरसैंण के रोहिड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए हैं।

हिमाचल में 3 जगह बादल फटे, अब तक 2 की मौत, 50 लापता

Advertisement


×