अल्मोड़ा में झमाझम बरसे मेघ, राहत में लोग
05:13 PM Jun 24, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उमसभरी गर्मी से परेशान चल रहे लोगों ने आज बड़ी राहत की सांस ली। वजह है कि आज दोपहर अल्मोड़ा में झमाझम मेघ बरसे। इससे एकदम पारा गिरा और ठंडी—ठंडी बयार से लोग आनंदित हुए।
मालूम हो पिछले काफी समय से सूरज की तेज तपिश के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान चल रहे थे और बारिश का इंतजार हर किसी को था। आखिर इंद्रदेव ने सुनी और दिन में नगर में झमाझम बारिश हुई। जिससे तापमान गिरा और उमसभरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। आसमान में बादलों के डेरे से और बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं।