EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सीएम ने रानीखेत को दी दोहरे विकास की सौगात : डॉ. प्रमोद नैनवाल

02:14 PM Oct 19, 2024 IST | Deepak Manral
सीएम ने रानीखेत को दी दोहरे विकास की सौगात : डॉ. प्रमोद नैनवाल
Advertisement

📌 खेल मैदान की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकृति

✒️ बिंसर महादेव में बनेगा बर्ड वाच सेंटर

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के प्रयासों से मुख्यमंत्री धामी ने रानीखेत की वर्षों पुरानी खेल मैदान मांग को स्वीकृति दे दी है। साथ ही बिनसर महादेव में चिड़ियाघर बर्ड वाच सेंटर भी बनवाये जाने की बात कही है, जो कि पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उल्लेखनीय है कि रानीखेत की वर्षों पुरानी मांग में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इस हेतु अथक प्रयास किए ​थे। उनके प्रयास रंग लाए और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत में खेल स्टेडियम व खेल मैदान के लिए स्वीकृति दे दी है। साथ ही बिनसर महादेव के निकट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुए चिड़ियाघर वर्ड वाच सेंटर की भी शासनादेश घोषणा की है।

Advertisement

इधर क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल बताया कि सीएम ने उनकी रानीखेत विधानसभा को दोहरे विकास की सौगात दी है। उक्त क्षेत्र के विकास कार्यों से जहां खेल प्रीमियम में उत्साह है वहीं, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विख्यात बिनसर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रकृति के नजरों के साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों का दीदार हो सकेगा, जो क्षेत्र में बाहर से आए सैलानीयों के लिए आकर्षण केंद्र बना रहेगा। इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए डॉक्टर प्रमोद निर्माण ने समस्त रानीखेत विधानसभा की जनता की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

Related News