EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : मुख्यमंत्री ने सुनी जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों की समस्यायें

03:40 PM Oct 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस काठगोदाम में विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भेंट कर समस्यायें सुनी एवं उनके समाधान हेतु आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए तीन बिंदुओं सरलीकरण, समाधान व निस्तारण पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित व विकास से जुड़े मामलों में प्रक्रिया का सरलीकरण कर समाधान ढूंढा जाएगा और फिर तत्काल निस्तारण होगा।

Advertisement

व्यापारियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी शहर में विकास के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसकी जद में जिन व्यापारियों की दुकानें आ रही है उनके लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा ताकि वे अपना रोजगार सुचारू रूप से चला सकें। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यक्तियों द्वारा स्वयं एवं क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिन पर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश आयुक्त व जिलाधिकारी को दिए।

इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद उत्तराखण्ड डा. अनिल कूपर डब्बू, दिनेश आर्य, दीपक महरा, डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला आदि के साथ ही आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत जिलाधिकारी वंदना एसएसपी पीएन मीणा के साथ ही जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजनमानस मौजूद थे।

Advertisement

Related News