CM Yogi Bareilly visit: कार्यक्रम बदला, अब 2 अप्रैल को CM Yogi बरेली आ रहे हैं; चुनावी समीकरण को हल करेंगे
Bareilly: शहर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का कार्यक्रम एक बार फिर बदल दिया गया। अब मुख्यमंत्री दो अप्रैल को बरेली लोकसभा में बुद्धिजीवियों से संवाद करने आएंगे। उस दिन मुख्यमंत्री मंडल की दो अन्य सीटों का भी दौरा करेंगे. शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं देखीं।
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath दो अप्रैल को सुबह 11 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां से दोपहर करीब एक बजे हम लोग बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगे। सम्मेलन में प्रबुद्धजन भी होंगे शामिल बदायूं। दोपहर करीब 3.15 बजे हेलीकाप्टर से बरेली पुलिस लाइन में उतरेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल बरेली इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
CM के दौरे को लेकर तैयारियां तेज
बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे। शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और नेताओं द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को सभी लोग बरेली इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे। वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद सभी वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के आवास पहुंचे और चुनाव संबंधी कार्यों की जिम्मेदारियां बांटीं.
ये लोग थे मौजूद
इस दौरान ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, जिला प्रभारी चौधरी देवेन्द्र सिंह, सांसद संतोष गंगवार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ. डीसी वर्मा , संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्य एमएलसी महाराज सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, सह संयोजक डॉ. केएम अरोरा, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।