CM Yogi ने दिनभर Meghalaya के CM को फोन किया, पुलिस ने कुछ घंटों में Akhilesh को उद्धार किया
Lucknow: Akhilesh Singh Chauhan के अपहरण के बाद मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने गुरुवार दोपहर मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की थी और उनकी सकुशल बरामदगी की बात कही थी. बाघमारा पुलिस ने जंगल से ऑपरेशन चलाकर पूर्व उग्रवादी के चंगुल से Akhilesh को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बाघमारा पुलिस ने बताया कि Akhilesh पूरी तरह से ठीक हैं. मंगलवार को लगभग 1.40 बजे, Akhilesh को दक्षिण गारो हिल्स के पास NH-217 पर निर्माणाधीन रोंगडिक पुल के पास उनके अस्थायी तम्बू से लोगों के एक समूह ने अपहरण कर लिया था। सीजू पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने कहा कि Akhilesh का अपहरण एक पूर्व उग्रवादी समूह ने कर लिया था. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो और की तलाश है. पुलिस ने कहा कि Akhilesh की सुरक्षा जरूरी है. इसलिए, अभियान के दौरान उन्हें सबसे पहले सुरक्षित किया गया। फिर आरोपी पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे Akhilesh की रिहाई के बदले कंस्ट्रक्शन कंपनी से फिरौती वसूलना चाहते थे.