For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

CM Yogi गोरखनाथ मंदिर में Holi मनाई, कहा- यह होली विशेष है, क्योंकि...

12:58 PM Mar 26, 2024 IST | creativenewsexpress
cm yogi गोरखनाथ मंदिर में holi मनाई  कहा  यह होली विशेष है  क्योंकि
Advertisement

Gorakhpur: CM Yogi Adityanath ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में होली मनाई. CM ने कहा कि पिछले कई दिनों से देशभर में सनातन धर्म के अनुयायी होली जैसे त्योहारों के माध्यम से अपनी 1000 साल पुरानी विरासत को आनंद और उत्साह की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और इस त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं. वे अपनी विरासत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली मनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा, ''पिछले कई दिनों से देशभर में सनातन धर्म के अनुयायी होली जैसे त्योहारों के माध्यम से अपनी 1000 साल पुरानी विरासत को आनंद और उत्साह की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और इस त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं. वे आभार व्यक्त करते हैं अपनी विरासत के प्रति। इस अवसर पर हम इस शोभा यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने उत्साह से जोड़कर एक समृद्ध समाज की स्थापना का संदेश देते हैं... सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' में विश्वास करता है।

Advertisement

CM Yogi ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''यह होली विशेष है, यह होली दिव्य है, यह होली भव्य है.'' भगवान श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः स्थापित होने के बाद दुनिया भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं। सभी को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Advertisement


Tags :
×