EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी में गरजे सीएम योगी, बोले- समस्या का नाम तो कांग्रेस है, जिसने देश को समस्या दी...

07:08 PM Apr 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद है। सीएम योगी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस समाधान नहीं समस्या की पार्टी है। कहना था कि भारत की आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश के लिए अनेक समस्याएं खड़ी कीं हैं। कहा कि भ्रष्टाचार, आंतकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद आदि मुद्दे कांग्रेस पार्टी की ही देन हैं।

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस के कार्यकाल पर उंगली उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या विवाद भी कांग्रेस की ही देन है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए आई है। कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे, जो बहुत ही शर्मनाक बात है। चाहे तीन तलाक की बात हो या फिर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, कांग्रेस ने हमेशा से ही सवाल खड़े किए हैं। सीएम योगी का कहना था कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश का विकास हुआ है। कहा कि बीजेपी समस्या नहीं बल्कि समाधान की पार्टी है। बीजेपी ने पिछले 10 सालों में देश हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

Advertisement

बदमाशों को फिर दी चेतावनी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर जोरदार हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है। सीएम योगी ने साफतौर से चेतावनी देते हुए कहा कि बेटियों या व्यापारियों को परेशान करने वाले बदमाशों की जगह जेल या फिर जहन्नुम में होगी। चेताया कि बदमाशों के खिलाफ यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।

Advertisement

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का भी विकास किया जा रहा है। मथुरा, बरसाना, गोकुल आदि तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण पर सरकार का विशेष फोकस है। सीएम योगी ने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा बदमाशी के साये में होती थी, लेकिन अब यात्रा ‘बम-बम’ की गूंज के बीच होती है। कहना था कि यूपी में अब कांवड़ यात्रा पूरी तरह से सकुशल व सुरक्षित संचालित होती है।

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का हुआ विकास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश के विभिन्न राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। कहना कि देश के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के जाल से लेकर पुलों और सुरंगों का निर्माण किया गया है। देश के एक राज्य से दूसरे राज्यों को जोड़ने के लिए रेल, सड़क और हवाई यात्रा का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है।

उत्तराखंड से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका बचपन उत्तराखंड में बीता है। बचपन की यादें ताजा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी लेने का कड़ा संघर्ष होता है। चिंता की बात थी कि कांग्रेस सरकार गरीब तबके के लोगों को मिट्टी का तेल तक मुहैया नहीं करवा पाती थी। लेकिन, अब बीजेपी की केंद्र सराकर उज्जवला योजना से रसोई गैस मुहैया करवा रही है। कहा कि इस योजना से महिलाओं को काफी लाभ पहुंचा है। योगी ने कहा कि पीने का पानी लेने के लिए मीलों चलना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार की बदौलत हर नल जल की सुविधा उपलब्ध है।

अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है उत्तराखंड

सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि योगी ने यूपी में जो कार्य किए हैं उनकी धमक देश दुनिया में हैं। आज सभी लोग उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगे हैं। एक समय यूपी को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। अब यूपी उत्तम प्रदेश और उत्कृष्ट प्रदेश बन गया है। सीएम धामी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी हमें करनी है। हमने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून हम लेकर आए हैं। दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले भरेंगे।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने योगी और धामी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है। भट्ट ने जमरानी बांध को मंजूरी मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अगर में दोबारा सांसद में जाता हूं तो प्रदेश और क्षेत्र की नाक नीची नहीं होने दूंगा।

Related News