सीएमओ नैनीताल एचसी पंत ने किया सीएचसी सुयालबाड़ी का दौरा
12:50 PM Oct 22, 2024 IST | Deepak Manral
सीएचसी में हर सोमवार, बुधवार को बैठेंगे दंत चिकित्सक
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। सीएमओ नैनीताल एचसी पंत ने आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी बताया अब से सीएचसी में प्रत्येक सोमवार व बुधवार को दंत चिकित्सक बैठेंगे।
सीएमओ नैनीताल ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं व साफ—सफाई का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर से कहा कि हर माह के सोमवार व बुधवार को दंत चिकित्सक आयेंगे। अतएव इसका प्रचार—प्रसार करें। उन्होंने कहा कि सीएचसी में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थिति न रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को संतोषप्रद पाया। सभी कर्मचारी भी ड्यूटी पर मौजूद पाये।