EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सीओ नितिन लोहनी ने किया भवाली कोतवाली का निरीक्षण, दिए यह आदेश

08:07 PM Dec 05, 2023 IST | CNE DESK
सीओ नितिन लोहनी ने किया भवाली कोतवाली का निरीक्षण
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली

Advertisement

सीओ भवाली नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) ने आज मंगलवार को कोतवाली भवाली का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही जरूरी आदेश भी जारी किए।

Advertisement

सीओ नितिन लोहनी ने किया भवाली कोतवाली का निरीक्षण

नितिन लोहनी ने सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक भवाली हरपाल सिंह द्वारा थाना भवाली के सभी भवन, कर्मचारी बैरक व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया। उन्होंने थाना कार्यालय परिसर व भोजनालय में साफ सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

सभी उपकरणों को किया चेक

सीओ ने आपदा के सभी उपकरणों को चैक किया एवं शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण करने पर रख रखाव सही पाया गया। थाना में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने शस्त्रों को खोला व जोड़ा गया।

Advertisement

तत्काल समाधान के दिए निर्देश

थाना अभिलेखों को चैक किया एवं सभी में पूर्ण प्रविष्टि व रख रखाव सही पाया गया महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने तथा शिकायतकर्ता से प्राप्त फीडबैक को भी नोट करने के निर्देश दिए गए।

सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया, सभी सही पाये गये। थाने पर प्राप्त होने वाली ऑनलाईन शिकायतों, अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को चैक करने पर सभी प्रार्थना पत्र अध्यावधिक पाए गए।

Advertisement

लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया संबंधित विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। सीओ नितिन लोहनी ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सभी की समस्याओं का समाधान किया गया।

एसएसपी के आदेश पर धड़ाधड़ चालान, यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

Related News